रांची, जनवरी 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया। इसके तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रात: 8:00 बजे, तहसील कचहरी 8:15, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में 8:25, बीआरसी में 8:35, पशु चिकित्सालय में 8:40, सीएचसी में 8:50, पुलिस निरीक्षक 9:00 बजे होगा। वहीं सभी पंचायत भवनों में 9:00, बेड़ो और नरकोपी थाना परिसर में 9:05, पीएचईडी विभाग में 9:20, राजकीय बालक मध्य विद्यालय में 9:30 ,सभी बैंक 9:30, वन क्षेत्र परिसर में 9:30, एसएस हाई स्कूल में 9:30, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 9:30, बालिका मध्य विद्यालय 9:30, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9:30, आवासीय विद्यालय 9:30, बिजली विभाग 9:30, बेड़ो बाजारटांड़ 9:40 और 10:45 दिघिया मैदान बेड़ो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

हिंदी हिन्...