रांची, दिसम्बर 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के पास स्थित उत्तम ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना के 16 दिन बाद खाली ज्वेलरी बॉक्स करांजी पाकलमेड़ी गांव के जयंत केरकेट्टा के खेत में रखे पुआल के ढेर में मिला। ज्ञात हो कि चोरों ने 28 नवंबर को उत्तम ज्वेलर्स का शटर उखाड़ कर और ग्रिल का ताला तोड़कर वहां से लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद चोरी की थी। रविवार की सुबह जब जयंत ने पुआल हटाया तो ज्वेलरी बॉक्स मिला जिसकी सूचना बेड़ो थाना पुलिस को दी। इसके बाद बेड़ो थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव पहुंचे और बॉक्स जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बॉक्स के साथ चांदी की दो चेन, दो बिछिया, दो अंगूठी एक चांदी का लॉकेट और उत्तम ज्वेलर्स का पुर्जा मिला है। इससे यह स्पष्ट है कि चोर पूरी योजना बनाकर आए थे। थाना प...