रांची, सितम्बर 1 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। महादानी मैदान बेड़ो में सोमवार को सरना समिति बेड़ो के तत्वावधान में 36वां करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लापुंग, मांडर, चान्हो और भरनो प्रखंड के खोड़हा दलों ने करमा पर्व की पूर्व संध्या के दौरान मांदर और नगाड़ा की थाप पर परंपरागत नाच गान प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खोड़हा दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समिति के अनिल उरांव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति और परंपरा पर हमें गर्व है। युवा संस्कृति को बचाने का संकल्प लें। कार्यक्रम के पूर्व महादानी मैदान स्थित सरना स्थल में पूजा-अर्चना करने के बाद अनादि मुंजरना मलका की प्रार्थना से कार्यक्रम शुरू किया गया। मौके पर जिंगुआ भगत, बन्नू भगत, आशा एक्का, जलही महतो, चुमानी ...