रांची, अगस्त 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत पर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की हरितालिका की कथा सुनी। पूजा पाठ करने के बाद बुधवार की सुबह विसर्जन किया जाएगा। तीज व्रत को लेकर बारीडीह के हनुमान मंदिर और महादानी मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ी यहां लाल बाबा अशोक पंडा और मेघनाथ गिरि द्वारा विधिवत पूजा कराई। पूजन के लिए महिलाओं के साथ युवतियों की भी सहभागिता रही। सोलह शृंगार कर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में भी पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर चल रहा था जो देर शाम तक जारी रहा। पतियों ने भी पूजन-अनुष्ठान में...