रांची, जून 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली में मंगलवार को महतो, पाहन और पुजार के नेतृत्व में ऐतिहासिक पारंपरिक बुढ़िया करम का आयोजन किया गया। गांव की सभी बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करम डाली को करमटांड़ से काटकर लाया गया। वहीं पाहन के आंगन में गाड़कर महतो, पाहन और पुजार द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना हेतु सुबह से उपवास कर लोटा में पानी लेकर गांव के पीपल पेड़ की पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष जेठ महीने के अंतिम सप्ताह में आषाढ़ महीने के पहले बुढ़िया करम मनाया जाता है। आज का पारंपरिक बुढ़िया करम पर्व सफल बनाने के लिए गांव के महतो लखो उरांव, पाहन सोमरा उरांव, पुजार मंगू उरांव, 12 और 21 पड़हा के सचिव सह मीडिया प्रभारी चरवा उरांव, ग्राम प्रधान राम ...