बोकारो, दिसम्बर 31 -- बेाकारो की जया जयंतिका ने सत्र 2021-23 में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से एमएससी वनस्पति विज्ञान की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने पर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से यह सम्मानित किया। वर्तमान में जया जयंतिका केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी.कर रही हैं। शोध कार्य के दौरान उन्हें यह गहन अनुभूति हुई कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक एवं प्रयोगशाला आधारित ज्ञान को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इसी अनुभव ने उनके जीवन लक्ष्य को स्पष्ट दिशा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...