बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। सोमवार सुबह बैंक जा रहा सुरक्षा कर्मी बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। जैसे ही सुरक्षा कर्मी सड़क पर गिरा, वहां तैनात ट्रेफिक इंस्पेक्टर की नजर उस पर पड़ गई। वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मी को सीपीआर दी। चंद मिनटों बाद ही सुरक्षाकर्मी को होश आ गया। जिसके बाद उसे अस्पताल भिजवाया गया। दरअसल, सोमवार सुबह जितेंद्र कुमार शहर की इंडियन बैंक शाखा पा रहा था। जितेंद्र इसी बैंक में सुरक्षा कर्मी के पद पर नौकरी करता है। जैसे ही वह शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचा, तो बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। वहां मौजूद ट्रेफिक इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह की नजर उस पर पड़ गई। वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद करीब दो मिनट तक उन्होंने सुरक्षा कर्मी को सीपीआर दी। जिसके चलते जितेंद्र की बेहोशी टूट गई ओर उसे होश गया। होश में आने के बाद पुलिस कर्...