बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- तुलसीपुर , संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहलवारा निवासी युवक सोमवार को अपने मित्रों के साथ घर के लिए निकला था। मंगलवार की सुबह चीनी मिल गेट के पास वह बेहोशी की हालत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसको सीएचसी ले गई,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसकी पहचान 35 वर्षीय अमरीश तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी के रूप में हुई है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद उसे सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि उकसो मृत अवस्था में ही यहां लेकर आया गया था। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। इसके साथ ही परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...