प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजरूपपुर में शातिर चोरों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर देर रात बेहोशी की दवा छिड़कने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूसरे दिन सुबह अधिवक्ता की नींद खुली, तो चोरी की जानकारी हुई। अधिवक्ता दीज्य नारायण त्रिपाठी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। राजरूपपुर निवासी अधिवक्ता दीज्य नारायण त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ अक्तूबर की रात लगभग 11 बजे वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर उनके घर से चोरी कर ले गए। दूसरे दिन सुबह जब नींद खुली, तो शरीर में नशा जैसे महसूस होने लगा है। घर में देखा तो पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। तत्काल डायल 112 को सूचित किया। चोर उनके घर से गले का सोने का हार, दो...