देवरिया, दिसम्बर 22 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेहराडाबर गांव निवासी किरन शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया। बेहराडाबर निवासी किरन शर्मा, पत्नी पप्पू शर्मा, मूंज से बने दौरी, डलिया, रोटी बॉक्स, लॉन्ड्री बॉक्स सहित अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं तैयार करती हैं। आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद उनके उत्पादों को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक पहचान मिली है। किरन शर्मा अन्य जिलों की महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ रही हैं। किरन शर्मा की टीम ने मूंज से करीब 13 फीट लंबी फॉल सीलिंग का भी निर्माण किया है, जो काफी सराहनीय रहा। उनकी टीम द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री ई-कार्ट के माध्यम से कई देशों में...