नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- टेक्नोलॉजी हर दिन अपग्रेड हो रही है। पहले जहाँ प्रिंटिंग कॉस्ट काफी ज्यादा होती थी, वहीं Ink Tank प्रिंटर ने पूरी तस्वीर बदल दी है। अब आपको नॉर्मल प्रिंटर की तरह बार-बार कार्ट्रिज बदलने के झंझट से छुटकारा मिल चुका है। अगर आप लगातार महंगे कार्ट्रिज खरीदकर थक चुके हैं, तो अब अपग्रेड करने का सही समय है। Ink Tank प्रिंटर आपको हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग की सुविधा बेहद कम कॉस्ट में देता है। अमेज़न पर इंक टैंक प्रिंटर के शानदार ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिन्हें आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। यह एक नया लॉन्च हुआ WiFi मल्टीफंक्शन इंक टैंक प्रिंटर है, जो होम घर और स्टूडेंट्स के लिए कम कॉस्ट में हाई-क्वालिटी प्रिंटिंग देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 27 PPM की ब्लैक प्रिंट स्पीड, 11 PPM की कलर स्पीड और 7500 पेज तक की हाई ...