लखनऊ, अगस्त 26 -- हरदोई रोड पर काकोरी के टिकैटगंज स्थित बेहता नदी में मंगलवार को किसान परमेश्वर रावत (60) का शव मिला। उनके मुंह और सिर से खून निकल रहा था। पत्नी ने जमीनी रंजिश में हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगा जांच की मांग की है। सोमवार देर शाम से वह लापता थे। काकोरी के टिकैतगंज निवासी रूपरानी के मुताबिक पति किसान परमेश्वर रावत सोमवार सुबह भतीजे मोनू के साथ दवा लेने ठाकुरगंज गए थे। शाम को परमेश्वर रावत घर से बिना बताए कहीं चले गए। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार वालों ने तलाश शुरू की पर उनका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे। इस बीच कुछ दूरी पर बेहता नदी पर बने ओवरब्रिज के पास पड़े सामान की सुरक्षा में लगे गार्ड ने नदी में शव उतराता देख। पुलिस को सूचना दी। नदी में शव मिलने की जानकारी पर पहुंचे भतीजे...