बैंकॉक, नवम्बर 23 -- मुंबई बेस्ड एक एंटरप्रेन्योर के फैसले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। इस शख्स ने बेहतर जीवन के लिए भारत छोड़ने का फैसला किया है। वह भारत छोड़कर थाइलैंड में बस चुके हैं। रिक्की अग्रवाल नाम का यह शख्स ब्लिंक डिजिटल का सह-संस्थापक और चीफ बिजनेस ऑफिसर है। रिक्की ने लिंक्डइन पर अपने भारत छोड़ने के फैसले के बारे में लिखा है। तमाम यूजर्स ने भी उनके इस फैसले को सही ठहराया है। बेहतर ढंग से जीना चाहता हूंरिक्की ने लिखा है,"लाइफ अपडेट: पांच साल तक इस बारे में सोचने के बाद आखिर मुंबई से बैंकॉक आ चुका हूं। यह टैक्स से बचने के लिए नहीं है। किसी तरह भगोड़ापन भी नहीं है। किसी ड्रामाटिक जिंदगी के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। बल्कि इन सबसे कहीं ज्यादा साधारण चीज के लिए है। मैं बेहतर ढंग से जीना चाहता हूं।" इसके बाद रिक्की ने अपने शुरुआती ...