खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के गौशाला रोड स्थित सूर्य मंदिर चौक पर डॉ सहदेव नारायण स्मृति भवन के परिसर में फिट लाइन जिम का उदघाटन राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का रंधीर, परिणीता रंधीर एवं राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शनिवार को किया। इस दौरान जिम के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि यह जिम खगड़िया के युवाओं के सपनों का जिम है। जहां प्रशिक्षक एवं स्वस्थ माहौल के साथ स्वास्थ बनाने का एक अवसर मिलेगा। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जिम खगड़िया के युवाओं के लिए बड़ा अवसर है । भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत के कहा कि स्वास्थ ही धन है। जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रंधीर ने कहा कि ये पहल खगड़िया के युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर मिला है। जहां एक ही छत के नीचे पूरी व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा। यह जिम अत्याधु...