बदायूं, दिसम्बर 20 -- बिल्सी। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर को शुक्रवार को नगर के जैन समाज की ओर से नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान जैन समाज द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर किए गए सकारात्मक प्रयासों और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष मृगांक जैन ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार से आमजन को काफी राहत मिली है। पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर ने जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें आम नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है। प्रशांत जैन, मुनीश कुमार, अतुल सक्सेना, युधिष्ठर सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...