मैनपुरी, सितम्बर 13 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को अभियान के चौथे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने युवाओं को नशा न करने की सलाह दी। कहा कि यह समय आपका भविष्य संवारने का है। नशा करने ने आपका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगो को भी नशे से दूर रखें। शनिवार को ग्राम तिसौली, सुन्नई, शास्त्री नगर, जिरौली, सिमरई, सहारा, औरंध, फतेहपुर चौराहा, रंगपुर, बिछवां, हन्नूखेड़ा, करीमगंज आदि में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...