खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मां भगवती मंदिर मानसी के समीप प्रेरणा संकुल संघ का चतुर्थ वार्षिक आमसभा का आयोजन संकुल संघ के अध्यक्ष बासो देवी की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 जीविका कैडर सम्मानित किए गए। आमसभा का उद्घाटन संकुल संघ के अध्यक्ष बासो देवी, जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमर कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इतनी शक्ति हमें देना दाता सामुहिक प्रार्थना से की गई। प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु स्वागत सह विषय प्रवेश करते हुए बताया कि प्रेरणा सीएलएफ का चौथा वार्षिक आमसभा सत्र 2024-25 के कार्यों की समीक्षा और सत्र 2025-26 कार...