बिजनौर, सितम्बर 27 -- मौहल्ला जाटान में चामुंडा मंदिर के निकट स्थित एमडी कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज में 25 सितंबर को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर 'थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसिस्ट' नामक थीम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महाविद्यालय में आयोजित 'स्वास्थ्य के लिए सोचें, फार्मेसिस्ट के लिए सोचें' नामक थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ० विदित चौधरी और निर्देशक डॉ० भूपेंद्र चौधरी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महाविद्यालय के फार्मेसिस्ट विभाग के मयंक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर लक्ष्मी कश्यप ने मां शारदे के सम्मुख वंदना प्रस्तुत की। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छा...