हाथरस, सितम्बर 27 -- सादाबाद। श्री खाटू श्याम सेवा समिति कुशवाह मार्केट सादाबाद द्वारा दो अक्तूबर को दशहरा के पावन पर्व पर तलबारबाजी का शानदार प्रदर्शन करने वाले काली मंडल के स्वरूप को एक साइकिल ईनाम स्वरूप दी जाएगी। समिति के पदाधिकारी जीतू दिवाकर, आशीष गौतम, राहुल कुशवाह, मुनेश कुशवाह, केशव कुशवाह, रंजीत कुशवाह, दीपक कुशवाह, दीनू कुशवाह, यश गौतम, धु्र्रव गौतम और सौरभ ने बातचीत के दौरान बताया कि समिति द्वारा करबन नदी के निकट स्थित कुशवाह मार्केट के पास दो अक्तूबर को विभिन्न काली मंडलों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिस भी काली मंडल का कोई भी स्वरूप खेलते हुए तलवारबाजी की कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक एक वार में एक लौंग, नीबू, रसगुल्ला और गोला को अपनी तलबार से काट देगा, उसे ईनाम स्वरूप साईकिल प्रदान की जाएगी। इस आयोजन को लेकर काली मंडलों...