अमरोहा, दिसम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। रबी की फसल के अच्छे उत्पादन और किसानों को कृषि की नई तकनीकी से जागरूक करने के लिए कृषि विभाग गांव- गांव किसान पाठशालाओं का आयोजन कर रहा है। जिसका विषय किसानों की बात किसानों के साथ होगा। इनमें कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे जो किसानों को अन्य लाभकारी योजनाओं के लिए जागरूक करेंगे। कृषि उपनिदेशक राम प्रवेश ने बताया कि जिले की 214 ग्राम पंचायत में दो दिवसीय कार्यशाला 12 से 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर पैक्स समिति, किसान कल्याण केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों में होगा। इस कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाएंगे। सीडीओ किसान पाठशालाओं को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल नामित करेंगे...