श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण से संबंधित कार्यों में बेहतर कार्य प्रणाली के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मान मिला है। पुलिस महानिरीक्षक की ओर से मिशन शक्ति से जुड़े पुलिस कर्मियों को पारितोषिक प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया था। इस पर एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक ने श्रावस्ती का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस आफिस में एंटी रोमियो रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों का निरीक्षण किया था। जिसमें रजिस्टरों के सुव्यवस्थित रखने, प्रभावी कार्य प्रणाली व महिलाओं से संबंधित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में थाना ...