पलामू, अगस्त 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के नावा बाजारमें प्रखंड स्तरीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेहतर कार्य करने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया गया। अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न सेक्टर में अनुकरणीय योजनाओं का चयन करें्रताकि पंचायत उन्नति का सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन हो और पंचायत विकास की राह पर तीव्र गति से आगे बढ़े। पार्ट 1: 0 में प्रखंड के रसजहरा पंचायत के मुखिया। चंदन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सेवको को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर पंचायती राज के मास्टर ट्रेनर सत्यानंद शुक्ला,मुखिया,पंचायत सचिव,प्रज्ञा केंद्र, किसान मित्र, स्वयंसेवक, ग्रामरोजगार सेवक, कलस्टर को-ऑडिनेटर बीआरपी-सीआरपी,सीएचओ समेत कई प्रतिनिधि...