मैनपुरी, जनवरी 8 -- मैनपुरी। जिला चिकित्सालय सभागार कक्ष में एएलएस एंबुलेंस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले एंबुलेंस चालक व ईएमटी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियाग गया। गुरुवार को जिला अस्पताल में हैडलाइन एंबुलेंस कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें सेवा प्रदाता संस्था मेड केयर के विकास कुमार ने गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले प्राथमिक उपचार देने के तरीकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में अस्पताल तक मरीजों को सुरक्षित ले जाने की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईएमटी परमजीत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुभाष, शिशुपाल, राजकिशोर, रवि कुमार, राजा रजत सिंह, आशीष यादव, हेमंत प्रताप सिंह, विष्...