बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्वच्छताकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। रातगांव पंचायत के रविरंजन ने लगभग तीन दर्जन स्वच्छता कर्मियों को पंचायत को साफ रखने एवं सुन्दर बनाने के लिए सराहनीय काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र दिया गया। रविरंजन ने बताया कि समाज के महत्वपूर्ण अंग होने के बावजूद उपेक्षित रहने वाले स्वच्छताकर्मियों को किसी मंच के द्वारा सम्मानित नहीं किया जाता है। लेकिन रातगांव पंचायत में यह अनूठा काम किया जा रहा है। मौके पर हरिवंश कुमार, किशन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...