आगरा, दिसम्बर 21 -- गायत्री पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। रविवार को शास्त्रीपुरम स्थिति स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार हुआ। शुभारंभ प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी और मोटिवेशनल स्पीकर रजित गुप्ता ने किया। मुख्य वक्ता रजित गुप्ता ने रुचि एवं क्षमता के आधार पर विषय चयन, समूह दबाव से बचने, पारंपरिक एवं उभरते करियर विकल्पों तथा डमी स्कूलों के नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की। प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने कहा करियर की दिशा में आगे बढ़ने के लिए आपको सजग रहना होगा। अपनी रुचि और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए करियर को चुनने पर काम करना चाहिए। इससे आप जीवन में सफलता जरुर प्राप्त करेंगे। उप-प्रधानाचार्या रिंकु जैन ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर वि...