नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- अक्सर सर्दियों में लोग सुस्त हो जाते हैं, जिसकी वजह से वे शारीरिक गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते। ठंड में रनिंग, जॉगिंग और वॉकिंग बहुत जरूरी है। इस तरह बॉडी एक्टिव रहती है और वजन बढ़ने जैसी परेशानी नहीं होती। शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना हो, स्नोफॉल देखने के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं, जूते का एक अच्छा पेयर तो आपके पास होना चाहिए। जूता आपके फिजिकल एक्टिविटीज की प्रोडक्टिविटी बढ़ा देता है, क्योंकि ये पैरों को सपोर्ट देता है, जिससे थकान और चोट लगने की संभावना कम हो जाती है। तब आप बिना किसी डिस्ट्रक्शन के अपना पूरा ध्यान गतिविधियों पर केंद्रित कर पाते हैं। Skechers जूतों का जाना माना ब्रांड है, जो आपकी कंफर्ट और स्टाइल दोनों का खास ध्यान रखता है। तो क्यों न इस बार इसे मौका दिया जाए। हालांकि, इसके जूते थोड़े महंगे आत...