रिषिकेष, सितम्बर 13 -- पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित समारोह में डोईवाला विकासखंड के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं मौजूदा समय में बेहतरीन अध्यापक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। समारोह में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि शिक्षक का समर्पण ही भावी पीढ़ी के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था आज अपने अध्यापकों की मेहनत के बल पर सात दशकों से शिक्षा देने के अनवरत क्रम में लगी है, जिसके उत्थान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है उसके कार्यों के आधार पर ही छात्र-छात्राओं की दशा और दिशा तय होती है। समारोह में शिक्षक वीरेंद्र कृष...