मधुबनी, दिसम्बर 24 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। लखनौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेहट में आयोजित अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का दंीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण सुमन एवं गणमान्य लोगों ने बुधवार को शुभारंभ किया। बीईओ ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावक की सक्रियता आवश्यक है। विद्यालय के संचालन, स्कूल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं शिक्षा के मौलिक अधिकार को धरातल पर उतारने में अभिभावक को अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है। बैठक को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक डॉ विजय कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिभावक शिक्षक में समन्वय आवश्यक है। बैठक में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने, विद्यालय एवं परिवार के बीच निरंतर व सकारात्मक संवाद को सशक्त बनाने , बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण ...