बरेली, जून 14 -- बिशारतगंज/अलीगंज। गांव बेहटा बुजुर्ग में पिछले तीन दिनों से दो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में रहना पड़ रहा है। ग्रामीण सलीम खान, पोनीखां, खालिद अंसारी, इकरार अंसारी, जीवनलाल आदि ने बताया कि गांव के नूरपुर को जाने वाले रास्ते पर तालाब के किनारे लगे ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से खराब पड़े हैं, जिनके बारे में बिजली विभाग के लाइनमैन से लेकर अधिकारियों तक अवगत करा दिया गया। विद्युत कर्मी सुविधा शुल्क की भी मांग करते हैं। जब तक चंदा इकट्ठा करके पैसे न दो, तब तक टाल मटोल करते रहते हैं। एसडीओ अलीगंज रमेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है, जल्द ही ट्रांसफार्मर लगवा दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...