हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। बेस अस्पताल, हल्द्वानी में मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए लगने वाली लंबी कतारों से राहत देने के उद्देश्य से अस्पताल प्रबंधन ने यूपीआई पर्ची काउंटर शुरू किया था। यह काउंटर लंबे समय से बंद पड़ा है, जिसके कारण पुरुषों और महिलाओं की पर्ची कतारें फिर से लंबी हो रही हैं। काउंटर बंद होने का कारण स्टाफ की कमी बताया जा रहा है। इस मामले में बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. खड़क सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...