कोटद्वार, सितम्बर 20 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को कोटद्वार स्थित राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी और सुविधाओं के अभाव पर चिंता जताते हुए बताया कि समय पर इलाज न मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी मरीज को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जब इस अस्पताल का लोकार्पण हुआ था, तब उनका सपना था कि कोटद्वार और आसपास के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों में भटकना न पड़े, बल्कि यहीं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं म...