नई दिल्ली, अगस्त 23 -- लैपटॉप जितना हल्का हो, उतना ही बढ़िया होता है, क्योंकि लैपटॉप को इधर से उधर लाने और ले जाने में आसानी होती है। साथ ही अगर लैपटॉप हल्का हो, तो लैपटॉप के साथ ट्रैवल करने में आपको कोई बोझ नहीं फील होता है। साथ ही यह लैपटॉप लुक्स के मामले में भी अच्छे होते हैं। हालांकि प्रीमियम कैटेगरी के तहत आने वाले इन लैपटॉप की कीमत काफी ज्यादा होती है, लेकिन हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं, जो अलग-अलग प्राइस प्वाइंट में आते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक अल्ट्रा लाइटवेट लैपटॉप खरीद सकते हैं... यह थिन और लाइट लैपटॉप है। इसमें 13वीं जनरेशन Intel Core i3-1305U प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है, इसका 120Hz FHD डिस्प्ले और स्पिल-रेजिस्टेंट कीबोर्ड इसे शानदार बना देता है। इसमें 15.6 इंच फु...