औरंगाबाद, अगस्त 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के बुनियादी विद्यालय, रामपुर परसा में कार्यरत शिक्षक बच्चेश किशोर प्रसाद का निधन शनिवार की रात हो गया। वे कुटुंबा प्रखंड के ग्राम दुधमी गांव के निवासी थे। परिजनों के अनुसार अचानक हृदय गति रुकने और ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दुधमी में किया गया। उनके निधन पर प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीईओ शिशिर कुमार रंजन, शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार, निर्भय कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, निरंजन कुमार सरोज, गुप्तेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार दुबे, अर्चना कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, ...