बरेली, दिसम्बर 18 -- मीरगंज। बेसिक स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र और अंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में चुरई दलपतपुर और खो-खो में नंदगांव की टीम विजेता रही। ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण और एसडीएम आलोक कुमार ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं बीईओ अवनीश कुमार के निर्देशन में हुईं। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख, एसडीएम, बीईओ और प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार ने किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट किया। इसके बाद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। समापन पर ब्लॉक प्रमुख, एसडीएम, बीईओ आदि ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शिक्षकों क...