लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक दिवस बीते 5 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षामित्रों को कैशलेस इलाज देने एवं मानदेय बढ़ोतरी पर विचार करने की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार एवं जिला अध्यक्ष लखनऊ हरनाम सिंह मौजूद थे। शिक्षामित्र संघ के नेताओं ने उनके संगठन से संबंधित समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र करने का आग्रह भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...