हापुड़, अगस्त 30 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए एवं बीएसए की 40 बिंदुओं पर जांच कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। जिलाधिकारी द्वारा संघ प्रतिनिधियों को बुलाकर मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया गया। समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया, लेकिन शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा लिखित आदेश के बिना धरना जारी रखने का ऐलान किया। धरने को भ्रष्टाचार उन्मूलन फाउंडेशन ने भी समर्थन दिया। धरने में इशरत अली, महेश कुमार, अशोक कश्यप, नीरज चौधरी, चंचल शिशौदिया, रितु श्रीवास्तव, अंशु सिद्धू, नगेन्द्र चौहान, नीमा, निशा, लक्ष्मी, योगेश, प्रवेश, नीतू, अनिता, सरजीत सिंह, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...