अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। एएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा जेएन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार और जलवायु परिवर्तन, विषय पर प्राथमिक उपचार दिवस मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर एक मॉक ड्रिल प्रस्तुत की। प्रिंसिपल प्रो. फरहा आजमी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार की महत्ता को लोगों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम की आयोजन सचिव रेशमा लुत्फी रहीं, जबकि बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय रूप से इसका संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...