जमशेदपुर, मई 28 -- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बेसिक मैथेमेटिक्स के साथ दसवीं कक्षा पास करने के बाद 11वीं में मैथ्स लेने के प्रावधान को बरकरार रखा है। सीबीएसई की और से पहले यह राहत सिर्फ कोविड विड तक दी गई थी, लेकिन अब भी इसे बरकरार रखा गया है, जबकि साल 2024-25 को नॉन कोविड साल घोषित किया जा चुका है। इस बार भी सीबीएसई ने यह छूट 10वीं के छात्रों को दी है। यानी इस साल भी दसवीं पास करने के बाद छात्र 11वीं कक्षा में फिजिक्स और केमिस्टी के साथ मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...