लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- बेसिक की चल रही ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में लखीमपुर ब्लाक की प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुवार को लालपुर स्टेडियम में किया गया। बच्चों ने दौड़, कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो, गोला क्षेपण आदि प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 26 व 27 नवम्बर को आयोजित की जाएंगी। सदर विधायक योगेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। नोडल बालिका शिक्षा उत्तम पाण्डेय ने बच्चों को खेल की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण बच्चों को खेल क्षेत्र में अग्रसर करते हैं। बीईओ शत्रुघन सरोज ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी और जज्बे के साथ खेलने की अपील की। खेल प्रतियोगिताओं के समापन सत्र में विजयी बच्चों को प्रमाण...