लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले के लालपुर स्टेडियम में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को हंगामा हो गया। कबड्डी मुकाबले के दौरान पॉइंट्स के योग को लेकर बेहजम और पलिया के शिक्षकों के बीच झड़प हो गई, जिससे हाथापाई की नौबत आ गई। आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और प्रतियोगिता बाधित हो गई।प्रतियोगिता में जिले भर के बेसिक स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे थे। कबड्डी इवेंट के फाइनल मुकाबले में बेहजम और पलिया की टीमें आमने-सामने थीं। रेफरी द्वारा दिए गए पॉइंट्स के फैसले पर दोनों पक्षों के कोच और सहायक शिक्षक भिड़ गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि रेफरी पक्षपातपूर्ण फैसला दे रहा है, जबकि दूसरे ने पॉइंट्स गिनती में गड़बड़ी का दावा किया। बहस शोर-शराबे में बदल गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आसपास मौजूद अन्य शिक्षक औ...