वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब किताबों के साथ ही डिजिटल पढ़ाई भी करेंगे। केंद्र सरकार की पहल पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी परिषदीय स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी 'राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय' तैयार की जा रही है, जहां एक क्लिक पर बच्चों की पढ़ाई से लेकर सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व निर्माण की किताबों के साथ ही ऑडियो बुक्स भी उपलब्ध होंगी। बनारस के स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज के बाद इसपर काम शुरू हो गया है। परिषदीय स्कूलों में नए सत्र के साथ ही इस डिजिटल लाइब्रेरी की शुरू करने की तैयारी है। इसका उद्देश्य बच्चों में अध्ययन की प्रवृत्ति के साथ ही रचनात्मक कौशल विकसित करना है। खास यह भी होगा कि डिजिटल लाइब्ररी से भौगोलिक सीमाएं समाप्त हो जाएंगी और बच्चों को पढ़ाई के लिए किताबें आने का इंतजार नहीं करना होगा।...