पटना, सितम्बर 10 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) ने राज्य सरकार से सहायक अभियंताओं का पदनाम सहायक कार्यपालक अभियंता करने की मांग की है। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। संघ ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरह ही सीधी नियुक्ति वाले सहायक अभियंताओं का पदनाम सहायक कार्यपालक अभियंता किया जाना चाहिए। चूंकि केंद्र व राज्य सरकार में अभियंताओं की नियुक्ति के मामले में अहर्ता और नियुक्ति प्रक्रिया एक समान है, लेकिन केंद्र में सहायक कार्यपालक अभियंता तो बिहार में सहायक अभियंता पदनाम है। पदनाम बदलने में राज्य सरकार को वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, लेकिन नाम बदलने से अभियंताओं का मनोबल बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...