चतरा, दिसम्बर 23 -- इटखोरी प्रतिनिधि कामधेनु रक्षा दल गौ सेवा समिति इटखोरी के द्वारा युवकों ने बेसहारा गायों का सहारा बनने का कार्य कर एक मिसाल कायम किया है। कामधेनु रक्षा दल गौ सेवा समिति ने भद्रकाली छठ नदी घाट के तट पर अस्थाई गौशाला का निर्माण कर बेसहारा पशुओं को लाकर यहां आश्रय दिया है, जहां पशुओं के खाने रहने व बीमार तथा जरूरत पड़ने पर घायल या बीमार पशुओं को अस्पताल भी ले जाते हैं। गोसेवकों ने बताया कि अस्थायी गोशाला पूरी तरह जन-सहयोग पर आधारित है और हर वर्ष की तरह इस बार भी टीम लोगों को पशु-सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि नागरिक सर्दी में अपने आसपास घूमने वाले पशुओं के लिए कम से कम एक रोटी अवश्य निकालें। साथ ही पशुओं को राहत देने के लिए उनके शरीर पर बोरी बांधने, सुरक्षित स्थान पर अलाव जलाने तथा पीने के पानी की उपलब्धता ...