हाथरस, अगस्त 30 -- - मौके पर जुटी भीड़, सूचना के बाद पहुंचे एसडीएम सदर व शहर कोतवाल - दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर हाथरस, संवाददाता l शहर के सर्कुलर रोड स्थित सेठ जी के तबेला में शुक्रवार को बेसमेंट के निर्माण के लिए नींव खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकने से इसके मलबे में दो मजदूर दब गए। जल्द ही एक मजदूर को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया जबकि दूसरे मजदूर को निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा। एसडीएम सदर व शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और दूसरे मजदूर को भी जिला अस्पताल भेजा जहां से हायर सेंटर रैफर किया गया लेकिन परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली सदर इलाके के सर्कुलर रोड सेठ जी का तबेला निवासी बर्तन कारोबारी दाऊदयाल वर्मा घर के सामने ही एक बेसमेंट का निर्माण कर रहे हैं। शुक्र...