मैनपुरी, नवम्बर 3 -- आवारा जानवरों के आतंक का मुद्दा पूरे देश में गर्म है। आवारा जानवरों से लोग परेशान हैं। अक्तूबर माह में क्षेत्र के 500 लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। वहीं इस मामले में बंदर भी पीछे नहीं रहे। अक्तूबर माह में 50 बंदरों ने भी लोगों को काटकर घायल किया। 8 बिल्लियों ने भी लोगों को काटा है। सीएचसी पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अक्तूबर माह में 306 लोगों को आवारा कुत्तों व 194 लोगों को पालतू कुत्तों ने काटा है। आवारा जानवरों के मामलों में विभाग आंखे बंद किए हुए हैं। सोमवार 3 नवंबर को ही एक दर्जन लोग कुत्तों के काटने से वैक्सीन लगवाने सीएचसी पहुंचे। वहीं 3 नवंबर को ही चार लोग बंदरों के काटने से वैक्सीन लगवाने सीएचसी पहुंचे। चंद दिनों के आंकड़े भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं। सोमवार को सीएचसी पर ग्राम घुटारा मासूमपुर निवासी 6 ...