अमरोहा, जनवरी 27 -- जिस प्रेमी के इशारे पर युवती ने घर छोड़ा वो बेवफा निकला। शादी करने के लिए बुलाने के बाद सड़क पर तन्हा छोड़कर चला गया। लिहाजा, अंजान शहर में भटक रही युवती आसरे की तलाश में घर लौटने के बजाय एक ऑटो चालक के साथ उसके घर चली गई। ऑटो चालक ने बगैर शादी किए उसे पत्नी के रूप में अपने साथ रखा, घर से भागी युवती परिजनों के डर में वापस नहीं लौटी तथा उसके साथ ही रहने लगी। जबकि परिजनों ने अदालत के आदेश पर एक अन्य युवक के खिलाफ बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तलाश के बीच अब एक साल 11 महीना व सात दिन बाद आखिरकार डिडौली पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। फिलहाल, उसे सेफ हाउस में रखा गया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की 19 वर्षीय बेटी 18 फरवरी 2024 को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ...