मुंगेर, दिसम्बर 27 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर किऊल रेलखंड पर इन दिनों छात्रों द्वारा नित्यदिन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) की जा रही है। इसे रोकथाम के लिए आरपीएफ जवानों को एक्शन मोड में आना होगा। बेवजह चेन पुलिंग की गई तो वैसे लोगों पर सीधा कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजे। यह बातें जमालपुर सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय आरपीएफ बैरक भवन परिसर में आयोजित आरपीएफ सुरक्षा सम्मेलन में जवानों से कही। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज व टयूशन पढ़ने के लिए कजरा, अभयपुर, धरहरा, दशरथपुर से रोज जमालपुर ट्रेन से आते हैं। और लौटने के समय अपने अपने गांव के निकट चेन पुलिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए ऐसे छात्रों को ना सिर्फ स्टेशनों पर, बल्कि गांव व मोहल्लों में जाकर समझाए। चेन पुलिंग से न सिर...