मुजफ्फरपुर, जून 6 -- बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस की लापरवाही का एक हैरतअंगेज मामला सामने आआ है। पुलिस ने उस आरोपी के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तिहार चस्पा कर दिया जो पहले ही बेल ले चुका ता। पुलिस की इस कार्रवाई की शिकायत के बाद कोर्ट ने जवाब तलब किया है। इससे मुजफ्फरपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है। इसे मानवाधिकार भी उल्लंघन बताया जा रहा है। मामला यह है कि पॉक्सो कोर्ट- प्रथम के यहाँ एक मुकदमा का विचारण चल रहा है, जहाँ पर कांड के अभियुक्त चिंटू कुमार ऊर्फ झामू चौधरी नियमित रूप से कोर्ट में उपस्थित हो रहा है। इसी बीच अहियापुर थाना की पुलिस 5 जून को पुलिस फोर्स और बैंड बाजा के साथ पहुँची एवं अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपका दिया। अभियुक्त की माँ ने जब जमानत का पेपर दिखाते हुए कार्रवाई का विरोध किया तो अहियापुर थाना पुलिस ने बताया कि घर को कुर...