प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बेल्हा में करोड़ों रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को अपराह्न 1:40 बजे बेल्हा के पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा। यहां से कार से मुख्यमंत्री 1:50 बजे मां बेल्हा देवी धाम पहुंचेंगे और 10 मिनट तक दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद दो बजे वह कार से जनसभा स्थल जीआईसी मैदान पहुचेंगे। यहां 2:05 बजे से 3:05 बजे तक जनसभा, अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री 26341 लाख की लागत से तैयार 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 56922.68 लाख की लागत वाली 70 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करें...