बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं, संवाददाता। वेल्डिंग कराने के दौरान बरेली-मथुरा हाईवे पर दूध के टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। हाईवे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि टैंकर के टायरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे और आग की लपटें 20 फीट तक ऊपर उठने लगीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला सदर कोतवाली के पुरानी चुंगी स्थित बरेली-मथुरा हाईवे के मंदिर के पास का है। यहां दूध का टैंकर लेकर चालक जा रहा था, इसी दौरान वह मंदिर के पास रुका और टैंकर में वेल्डिंग कराने लगा। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी ने टैंकर के अगले हिस्से में आग पकड़ ली, जिससे टायरों में तेज धमाके होने लगे। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और टैंकर से 20 फीट तक लपटें उठने लगीं। धमाकों की आवाज सुनकर इलाके में ...